Type Here to Get Search Results !

Resident Evil Survival Unit एक आगामी मोबाइल गेम है जोकि CAPCOM की पॉपुलर वीडियो गेम फ्रेंचाइजी Resident Evil पर आधारित है

Resident Evil Survival Unit एक आगामी मोबाइल गेम है जोकि CAPCOM की पॉपुलर वीडियो गेम फ्रेंचाइजी Resident Evil पर आधारित है

Resident Evil Survival Unit
Image via: Aniplex Inc.

CAPCOM की सबसे ज्यादा प्रचलित वीडियो गेम फ्रेंचाइजी Resident Evil पर आधारित मोबाइल गेम Resident Evil Survival Unit जल्दी ही एंड्रॉयड और आईओएस पर लॉन्च होगा। इस गेम को CAPCOM और Aniplex Inc. दोनो एक साथ मिलकर बना रहे हैं और गेम को पब्लिश करने का काम Aniplex Inc. कंपनी ही करेगी। 

फिलहाल Resident Evil Survival Unit गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन Google PlayStore और Apple AppStore पर शुरू हो चुके है तो अगर आप Resident Evil फ्रेंचाइजी के फैन है या फिर आपको सर्वाइवल हॉरर कैटेगरी के गेम खेलना पसंद है तो आप इस गेम को प्री-रजिस्टर कर सकते है। 

Resident Evil Survival Unit
Image via: Aniplex Inc.

इस गेम को प्री-रजिस्टर करने का एक बड़ा फायदा भी है और वह फायदा यह है की जब आप इस गेम को प्री-रजिस्टर करेंगे तो गेम के लॉन्च होने पर आपको और गेम को प्री-रजिस्टर करने वाले सभी प्लेयर को गेम के अंदर कुछ रिवार्ड मिलेंगे जोकि प्री-रजिस्ट्रेशन माइलस्टोन के अनुसार होंगे।

अगर 100k प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाते हैं तो गेम लॉन्च होने पर प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर को Advanced Flare Guns, Speedups, Gems और 7-day Base Skin जैसे रिवार्ड मिलेंगे। और अगर 1 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाते है तो गेम को प्री-रजिस्टर करने वाले सभी प्लेयर को Special Flare Gun मिलेगी।

जानिए क्या है खास Resident Evil Survival Unit गेम में

Resident Evil Survival Unit
Image via: Aniplex Inc.

Resident Evil Survival Unit एक सर्वाइवल हॉरर गेम है जिसमे सर्वाइव करने के लिए आपको स्ट्रेटजी की भी जरूरत पड़ेगी। Resident Evil फ्रेंचाइजी की अन्य गेम की तरह इस गेम में भी आपको वही सेम कहानी देखने को मिलेगी की पूरी दुनिया में इंफेक्शन फैल गया है जिससे लोग जोंबी में तब्दील हो रहे है, आपको बचे हुए अन्य लोगों के साथ मिलकर इस मुसीबत का सामना करना है और खुदको इस परिस्थिति में जिंदा रखना है। 

आपको अन्य लोगों के साथ मिलकर एक सुरक्षित बेस तैयार करना है और जीने के लिए जरूरी संसाधनों को जुटाते रहना है। इस गेम में आपको कई सारे ऑपरेटिव देखने को मिलेंगे जिसे आप हीरो भी कह सकते है, जोंबी से लड़ने, संसाधनों को इकट्ठा करने और ऐसे ही अन्य काम पूरे करने के लिए आप इन ऑपरेटिव का उपयोग कर सकते है। इस गेम में आपको Resident Evil फ्रेंचाइजी के कुछ पॉपुलर करैक्टर जैसे की Leon S. Kennedy, Claire Redfield, और Jill Valentine भी देखने को मिलेंगे जिनकी मदद से आप गेम में तेजी से प्रोग्रेस कर पाएंगे।

Resident Evil Survival Unit
Image via: Aniplex Inc.

जब भी आप संसाधनों को जुटाने के लिए या फिर एक्सप्लोर करने के लिए बाहर जाएंगे तो आपका सामना जोंबी के साथ साथ अन्य बचे हुए लोगों के साथ भी होगा और तब आपको यह तय करना पड़ेगा की आपको उनके साथ उलझना है या फिर उनके साथ सहयोग करना है। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला आपके भविष्य को तय करेगा। 

अगर बात करें रिलीज डेट की तो फिलहाल गेम की एग्जैक्ट रिलीज डेट को उजागर नहीं किया गया है लेकिन इतना जरूर कंफर्म किया गया है कि यह गेम 2025 में रिलीज होगी। 

Resident Evil Survival Unit
Image via: Aniplex Inc.

क्या आप Resident Evil Survival Unit गेम को लेकर उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.