Type Here to Get Search Results !

James Gunn की Superman फिल्म से चुंबन सीन हटाए जाने पर भड़के दर्शक – CBFC फिर विवादों में

James Gunn की Superman फिल्म से चुंबन सीन हटाए जाने पर भड़के दर्शक – CBFC फिर विवादों में

superman 2025 kissing scene
Image via: hindustantimes

जिस तरह का जादू Marvel की फिल्मों और वेब सीरीज ने ऑडियंस पर चलाया है उस तरह का जादू DC अपनी फिल्मों से चलाने में कामयाब नहीं रहा है और इसी कारण से अक्टूबर 2022 को जेम्स गन और पीटर सफ्रान को DC Studios का नया को-हेड यानी सह-प्रमुख बनाया गया जिसके बाद उन्होंने DCU बनाने का प्लान शुरू किया। जेम्स गन और पीटर सफ्रान का यह नया यूनिवर्स DC के पुराने DC Extended Universe (DCEU) को रिबूट करेगा। हालही में रिलीज़ हुई जेम्स गन की Superman फिल्म इसी DCU का पार्ट है और DCU की सबसे पहली फिल्म है। 

superman 2025 kissing scene
Image via: hindustantimes

लोग इस नए यूनिवर्स की सबसे पहली फिल्म के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित थे और अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है तो लोग बड़ी मात्रा में इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे है। भारत में भी इस फिल्म की काफी ज़्यादा हाइप है और लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे है हालाँकि अब भारत में एक नया विवाद शुरू हो गया है क्योकि भारत में इस फिल्म को देखने वाले काफी सारे लोग इस बात से परेशान है की भारत में रिलीज़ हुई Superman फिल्म से चुंबन के सीन हटा दिए गए है। 

superman 2025 kissing scene
Image via: fangirlish

भारतीय जनता का कहना है की भारत में Superman को संस्कारी बना दिया गया है। Central Board of Film Certification (CBFC) ने Superman फिल्म में कई सारे एडिट किये है और फिल्म से 33 सेकंड का एक चुंबन सीन जोकि डेविड कोरेनस्वेट और रेचेल ब्रॉसनाहन के बिच होता है उसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। Central Board of Film Certification (CBFC) के द्वारा काटे गए चुंबन सीन के कारण भारत में कई सारे लोग CBFC से नाराज है और अपनी आपत्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाता रहे है। 


कई सारे सिन काटने के अलावा CBFC ने फिल्म में बोले गए काफी सारे खराब शब्दों को भी म्यूट कर दिया है यानी की भारत में Superman को पूरी तरह एक अच्छा बच्चा बना दिया गया है। 

भारत में चल रहे इस विवाद को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने नीचर निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे शेयर कर सकते है। 

अगर आप फिल्मों से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबाइट को सब्सक्राइब कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.