Type Here to Get Search Results !

Monster Walk: कुछ कुछ Pokemon GO जैसा एक बिल्कुल नया एडवेंचर मोबाइल है जिसे खेलने के लिये आपको रियल लाइफ में कुछ कदम चलता होगा

Monster Walk: कुछ कुछ Pokemon GO जैसा एक बिल्कुल नया एडवेंचर मोबाइल है जिसे खेलने के लिये आपको रियल लाइफ में कुछ कदम चलता होगा

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

Monster Walk: Step Adventure एक बिल्कुल नया एडवेंचर गेम है जिसे Talofa Games नामक कंपनी ने डेवलप और पब्लिश किया है। Talofa Games ने इससे पहले भी Run Legends नामक एक मोबाइल गेम बनाया है जोकि फिटनेस पर आधारित है, और Talofa Games का दूसरा गेम Monster Walk भी उसी पाथ को फॉलो करता है यानी की Monster Walk भी एक फिटनेस गेम है, हालाँकि इस गेम में डेवलपर ने फिटनेस और फैंटसी को मिक्स कर दिया है। 

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

फिलहाल Monster Walk को कुछ चुनिंदा देशों में ही जैसे की यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, स्वीडन, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, और डेनमार्क में रिलीज़ किया गया है। बादमें इस गेम को यूनाइटेड स्टेट्स और दूसरे कई देशों में भी रिलीज़ किया जाएगा, हालाँकि उसमे थोड़ा समय लगेगा। 

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

अगर आप यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, स्वीडन, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, और डेनमार्क में रहते है तो आप इस गेम को सीधे Goolge PlayStore और Apple AppStore से डाउनलोड कर सकते है। 

जानिये क्या है खास Monster Walk गेम में

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

Monster Walk एक आरपीजी गेम है जिसमे आपको बिल्कुल Pokemon की तरह कई सारे अलग अलग मॉन्स्टर देखने को मिल जाएंगे जिनके पास अपने अपने यूनिक पावर होते है।

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

आप इन मॉन्स्टर को रेस्क्यू कर सकते है और उन्हें अपना दोस्त बनाकर अपनी टीम में भर्ती कर सकते है। आप अपने मॉन्स्टर के लेवल को बढ़ा भी सकते है जिससे वे और भी ज़्यादा पावरफुल हो जाएंगे।

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

इस गेम में आप अपना खुदका एक बेस भी बना सकते है और अपने मॉन्स्टर के लिए रहने लायक जगह बना सकते है। आप इस गेम के विशाल मैप को एक्स्प्लोर करके नए नए मॉन्स्टर को ढूंढ सकते है और रिसोर्स यानी संसाधन जुटा सकते है लेकिन इन सभी चीज़ों को करने के लिए आपको स्टेप्स “steps” की जरूरत पडेगी और इन स्टेप्स को पाने के लिए आपको अपनी रियल लाइफ में चलना होगा। चाहे आप जॉगिंग करे, साइकिल चलाए, या फिर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाए, जब आप एक गजह से दूसरी जगह जाएंगे यानी की दुरी तै करेंगे तो इस गेम को पता चल जाएगा और आपके स्टेप्स बढ़ते रहेंगे और फिर आप उन स्टेप्स का इतस्तेमाल करके गेम के फैंटसी वर्ल्ड को एक्स्प्लोर कर सकते है। 

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

जब आप गेम की खूबसूरत दुनिया को एक्स्प्लोर करेंगे तो आपका सामना कई सारे बॉस से भी होगा जिनके साथ आपको लड़ना होगा यानी की बैटल भी इस गेम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

कुलमिलाकर Monster Walk एक अच्छा गेम है जिसे खेलकर आप खुद को एंटरटेन भी कर पाएंगे और अपनी सेहत भी सुधार पाएंगे। Monster Walk गेम को लेकर आपके विचार किया है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है। 

Monster Walk: Step Adventure
Image via: Talofa Games

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.