Type Here to Get Search Results !

Superman फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को गोविंदा की वह पुरानी क्लिप बहुत पसंद आई जिसमे गोविंदा सुपरमैन के पोशाक में नाच रहे थे

Superman फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को गोविंदा की वह पुरानी क्लिप बहुत पसंद आई जिसमे गोविंदा सुपरमैन के पोशाक में नाच रहे थे

Superman फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को गोविंदा की वह पुरानी क्लिप बहुत पसंद आई जिसमे गोविंदा सुपरमैन के पोशाक में नाच रहे थे
Image via: hindustantimes

जेम्स गन की Superman फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शको का प्यार भी मिल रहा है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले जेम्स गन इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे और इसी प्रमोशन के अंतर्गत Warner Bros India के इंस्टाग्राम आकउंट ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमे Superman फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन, और दोनों मुख्य एक्टर डेविड कोरेनस्वेट और रेचेल ब्रॉसनाहन इंडियन ऑडियंस को अपने मैसेज दे रहे थे। 


उस वीडियो में जेम्स गन भारतीय ऑडियंस की काफी सराहना कर रहे थे और यह बता रहे है की वह उस पहल के लिए काफी उत्सुक है जब भारतीए ऑडियंस Superman फिल्म को देखेगी। जेम्स गन ने यह भी कहा की Superman एक ग्लोबल फिल्म है यानी की इस फिल्म को सिर्फ अमेरिकन जनता को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

Superman फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को गोविंदा की वह पुरानी क्लिप बहुत पसंद आई जिसमे गोविंदा सुपरमैन के पोशाक में नाच रहे थे
Image via: htcity/Instagram

कुछ हफ्तों पहले जेम्स गन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक क्लिप शेयर की थी जिस क्लिप में गोविंदा सुपरमैन के पोशाक में और किमी काटकर स्पाइडरमैन के पोशाक में नाच रहे है। जेम्स गन ने उस अपनी स्टोरी के कैप्शन में DC (एक हैंडशेक का इमोजी) और Marvel लिखा था यानी की उनका कहना था की जिस क्लिप ने DC और Marvel को एक साथ ला दिया है। Warner Bros India के द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में जेम्स गन की उस इंस्टाग्राम स्टोरी को भी दिखाया गया था जिसमे जेम्स गन ने गोविंदा की स्पिडरमैन के पोशाक में नाचने वाली वीडियो क्लिप शेयर की थी। जब जेम्स गन की उस स्टोरी को दिखाया गया तो जेम्स गन ने कहाँ की मुझे वो क्लिप पसंद है, वो क्लिप बेस्ट है। 

अगर आपको नहीं पता की गोविंदा की वह क्लिप किस फिल्म की थी तो हम आपको बतादें की वह क्लिप 1988 की Dariya Dil फिल्म की थी जिसके एक गाने "तू मेरा सुपरमैन" में गोविंदा ने सुपरमैन का पोशाक पहना था और किमी काटकर ने स्पिडरमैन का पोशाक पहना था। Dariya Dil एक औसत फिल्म थी यानी की ना तो बुरी और नाही अच्छी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी। 

क्या आपने गोविंदा की उस क्लिप को देखा है? गोविंदा की उस क्लिप को लेकर आपके विचार क्या है? आप पाने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है। 

अगर आप फिल्मों से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.