Type Here to Get Search Results !

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा
Image via: Smilegate Entertainment

2018 को बैटल रॉयल जॉनर के उदय के रूप में देखा जाता है क्योंकि इसी साल में PUBG Mobile और Free Fire गेम खूब पॉपुलर हुई थी और उसी के साथ ही कई अन्य गेम्स भी आई थी जोकि ऑडियंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही थी जैसे की Tencent की Crossfire: Legends गेम।

Tencent की Crossfire: Legends गेम मई 2018 में ग्लोबली रिलीज हुई थी, रिलीज के बाद पूरी दुनिया से बोहोत सारे प्लेयर्स इस गेम को खेल रहे थे और इस गेम के पास एक बड़ा और स्ट्रॉन्ग प्लेयर बेस था लेकिन फिर कुछ समय बाद गेम को China के अलावा बाकी सभी जगह बंध कर दिया गया।

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा
Image via: Smilegate Entertainment

गेम के बंध होने का कारण शायद PUBG Mobile और Free Fire की हद से ज्यादा पॉपुलैरिटी हो सकती है जिसके कारण शायद Crossfire: Legends के पास उतना बड़ा प्लेयर बेस नही बचा था। 

Crossfire: Legends के बंध होने के इतने सालो बाद अब Smilegate Entertainment ने यह घोषणा की है की वह Crossfire: Legends के अल्फा टेस्ट कराने जा रहे है, यानी की Crossfire: Legends की वापसी होने वाली है। गेम का यह अल्फा टेस्ट सिर्फ एंड्रॉयड के लिए होगा और यह टेस्ट 5 जून 2025 से 19 जून 2015 तक फिलिपींस में चलेंगे।

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा
Image via: Smilegate Entertainment

Smilegate Entertainment वही कंपनी है जिसने 2018 में रिलीज हुए Crossfire: Legends को Tencent के साथ मिलकर डेवलप किया था।

हालांकि इस गेम में बैटल रॉयल मोड भी था लेकिन यह गेम इसके पीवीपी एफपीएस मोड को लेकर काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था। यह एक चौकाने वाली बात है की Crossfire सबसे पहले 2007 में पीसी के लिए रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही यह गेम सबसे ज्यादा खेली जाने वाली एफपीएस गेम बन गई थी। 

Crossfire: Legends के अल्फा टेस्ट के लिए इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करें 

कई सालो पहले बंध हो चुका Tencent का Crossfire: Legends गेम जल्दी ही दोबारा लॉन्च होगा
Image via: Smilegate Entertainment

जैसा की हमने पहले बताया की गेम का अल्फा टेस्ट केवल और केवल फिलिपींस में होगा तो आप गेम के अल्फा टेस्ट में तभी हिस्सा ले पाएंगे जब आप फिलिपींस में रहते होंगे। 

  • तो अगर आप फिलिपींस में रहते हो और इस अल्फा टेस्ट का पार्ट बनना चाहते हो तो सबसे पहले आपको गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आपको साइन अप पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और स्टार्ट पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप स्टार्ट कर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमे बोहोत सारे प्रश्नों का एक लिस्ट होगा।
  • आपको सारे प्रश्नों के जवाब फिल करने है और फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालना है।
  • आखिर में एक कैप्चा कंप्लीट करना है और उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

अगर आप अल्फा टेस्ट के लिए चुने जाते हैं तो आपको ईमेल आ जाएगा। अगर आपको ईमेल आता हे तो आप गेम के अल्फा टेस्ट को एंजॉय कर पाएंगे। 

क्या आप Crossfire: Legends के अल्फा टेस्ट के लिए उत्साहित है? Crossfire: Legends को लेकर आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.