Type Here to Get Search Results !

बिल्कुल Palworld जैसा यह गेम मोबाइल के लिए लॉन्च हो चुका है

बिल्कुल Palworld जैसा यह गेम मोबाइल के लिए लॉन्च हो चुका है

Auroria: a playful journey
Image via: HK Hero Entertainment Co., Limited

Palworld एक एक्शन और एडवेंचर से भरपूर सर्वाइवल कैटेगरी का मॉन्स्टर टैमिंग गेम है जोकि 2024 में पीसी और कंसोल केडी लिए रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही यह गेम पॉपुलर हो गया था और इसी कारण से देखते ही देखते इस गेम का प्लेयर बेस बिहोत ज्यादा बढ़ गया। अब लगभग हर गेमिंग पीसी और कंसोल ऑनर इस गेम को खेल रहा था और मजे ले रहा था लेकिन वही पर एक कम्युनिटी ऐसी भी थी जो इस गेम को खेलना तो चाहती थी लेकिन खेल नही पा रही थी और वह कम्युनिटी थी मोबाइल गेमर की, क्योंकि Palworld मोबाइल पर लॉन्च नही हुआ था।

Auroria: a playful journey
Image via: HK Hero Entertainment Co., Limited

फिलहाल मई 2025 चल रहा है और Palworld गेम अभी भी मोबाइल पर लॉन्च नही हुई है लेकिन अब मोबाइल गेमर को दुखी होने की बिलकुल भी जरूरत नही है क्योंकि बिलकुल Palworld ही गेम मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो चुका है जिसका नाम Auroria: a playful journey है।

Auroria: a playful journey
Image via: HK Hero Entertainment Co., Limited

Auroria: a playful journey एक ओपन वर्ल्ड मल्टीप्लेयर गेम है जिसमे आपको बिल्कुल Palworld गेम की तरह Pal देखने को मिलेंगे। Auroria: a playful journey गेम को देख कर लगता है की इस गेम को Palworld और No Man's Sky से प्रेरित होकर बनाया गया है। Auroria: a playful journey गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और आप इस गेम को Google PlayStore और Apple AppStore से डाउनलोड करके खेल सकते है।

Auroria: a playful journey गेम में क्या है खास?


Auroria: a playful journey एक साइ-फाइ थीम पर आधारित एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिसमे आपको मॉन्स्टर टैमिंग, क्राफ्टिग, बिल्डिंग, एक्सप्लोरेशन, वगैरा वगैरा एलिमेंट देखने को मिल जाएंगे। गेम में एक विशाल अंतरिक्ष यानी स्पेस दिया गया है और उस स्पेस में ढेर सारे प्लैनेट भी है जिन्हे आप बिना रोक टोक एक्सप्लोर कर सकते है। गेम में टोटल 10 अलग अलग वातावरणीय स्थितियां है जिसके कारण आपको गेम खेलने में और भी ज्यादा मजा आएगा। एक्सप्लोरेशन को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए डेवलपर ने गेम में ब्लैक होल, वर्महोल, गुरुत्वाकर्षण वाले क्षेत्र जैसी कॉस्मिक घटनाएं भी डाली है। 

Auroria: a playful journey
Image via: HK Hero Entertainment Co., Limited

गेम में आप अपना बेस भी बना सकते है और अपने बेस में अलग अलग मशीनें और इक्विपमेंट लगा सकते है ताकि आप गेम में तेजी से ग्रो कर सकते। आप अलग अलग प्लैनेट पर मौजूद अलग अलग संसाधनों को कलेक्ट कर सकते है और उन्हें अपने फायदे के लिए यूज कर सकते है। चीजों को क्राफ्ट करना, अलग अलग ढांचे बनाना, खेती करना वगैरा जैसे दिलचस्प फीचर भी गेम में दिए गए है।

इस गेम में कई ऐसी एलियन प्रजातियां है जोकि आपको नुकसान पहुंचा सकती है, तो उनसे निपटने के लिए आपको अपने साथ हम्मेशा हथियार रखने होंगे क्योंकि हथियार से ही आप खुद को डिफेंड कर पाएंगे और दुश्मनों को सबक सिखा पाएंगे।

Auroria: a playful journey
Image via: HK Hero Entertainment Co., Limited

इस गेम की मुख्य हाईलाइट गेम में मौजूद पाल है जिन्हे आप मॉन्स्टर भी कह सकते है। गेम में मौजूद इन पाल को आप अपना पालतू बना सकते है और उनकी मदद से आप अपने काम भी जल्दी पूरे कर सकते है क्योंकि आपके पालतू पाल आपके काम में आपका हाथ बटाएंगे। आप अपने पाल को ट्रेन कर सकते है, उनसे अपने काम करवा सकते है, उनकी सवारी कर के दुनिया को एक्सोर कर सकते है, और उन्हें अपने दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई में भी यूज कर सकते है।

कुल मिलाकर Auroria: a playful journey गेम में लगभग वह सब कुछ है जोकि Palworld गेम में मौजूद है, तो अगर आपको Palworld या Palworld जैसे गेम खेलना पसंद है तो आप Auroria: a playful journey गेम को जरूर आजमा सकते है।


Auroria: a playful journey गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है। 

अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.