Type Here to Get Search Results !

Game Changer एक ऐसी फिल्म है जिसमे राम चरण तो चमकते है लेकिन फिल्म नहीं

Game Changer एक ऐसी फिल्म है जिसमे राम चरण तो चमकते है लेकिन फिल्म नहीं 

Game Changer
Image via: deccanherald

तेलुगु सिनेमा के सुपरहीरो राम चरण जिनकी पॉपुलैरिटी RRR फिल्म के बाद नॉर्थ में भी बढ़ी है उनकी एक ब्रांड न्यू फिल्म Game Changer अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। राम चरण के प्रशंसकों के लिए राम चरण की फिल्म किसी इवेंट से कम नहीं होती लेकिन क्या यह फिल्म उन लोगों के लिए एक इवेंट की तरह साबित होगी जो फिल्मों को किसी एक्टर के कारण नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट के लिए देखना पसंद करते हैं? चलिए पता लगाते है इस सवाल का जवाब।

Game Changer
Image via: bollymoviereviewz

दोस्तों Game Changer एक 2025 की तेलुगु फिल्म है जिसमें आपको राजनीति और एक्शन का तडका देखने को मिल जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर है एस. शंकर जिन्होंने अनिल कपूर वाली Nayak, रजनीकांत वाली Shivaji The Boss, और कमल हासन वाली Indian फिल्म को डायरेक्ट किया है। एस. शंकर ने इन तीनों फिल्मों के अलावा भी कई अन्य फिल्में डायरेक्ट की है लेकिन यह तीन फिल्में जनता के दिलों में बसी हुई है क्योंकि इन तीनों फिल्मों में एस. शंकर ने जनता, राजनीति, भ्रष्टाचार, और एक सिंगल हीरो जोकि जनता के लिए लडता है इन सब चीजों का एक जबरदस्त मिक्सचर तैयार किया था जिससे जनता काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी।

अब एस. शंकर द्वारा डायरेक्ट की गई राम चरण की Game Changer फिल्म में भी आप उसी तरह का मिक्सचर देखेंगे, बस फर्क इतना है की इस बार हीरो बदल चुका है और कहानी में थोडा सा बदलाव आ चुका है। अब यहां सवाल यह उठता है की क्या यह फिल्म जनता को पसंद आएगी? इसका जवाब है हां क्योंकि जाहिर सी बात है की जनता को इस प्रकार की फिल्में पसंद है तो जनता को Game Changer फिल्म भी पसंद आएगी और उपर से इस फिल्म में तो डायलॉग्स और मास एक्शन भी है।

Game Changer
Image via: hollywoodreporterindia

फिल्म में राम चरण ने जबरदस्त एक्टिंग की है हालांकि फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल है किस कारण से फिल्म उतनी ज्यादा रोचक नही रह जाती। राम चरण के साथ साथ अन्य एक्टर ने भी अच्छी एक्टिंग की है लेकिन एक बार फिर रोड़ा बनकर खडी हो जाती है फिल्म की कहानी जिसमे कुछ भी नया देखने को नही मिलता, इस फिल्म को देखते वक्त आपको ऐसा ही लगेगा कि इस फिल्म की स्टोरी देखी दिखाई सी - सुनी सुनाई सी लग रही है। 

इस फिल्म में कई गाने भी है लेकिन वो गाने भी ऐसे नही है को याद रह जाए। इस पूरी फिल्म में सिर्फ राम चरण जोकि हीरो है और एस.जे.सूर्या जोकि विलन है इंप्रेस कर पाते है बाकी पूरी फिल्म में ऐसा कुछ भी नही है जिसे हम इंप्रेसिव कह सके। 

Game Changer
Image via: thehansindia

यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बिना ज्यादा उम्मीद लगाए सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए परिवार के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए एंजॉय कर सकते है। 2 घंटे 45 मिनिट की यह फिल्म आपको मनोरंजन तो देगी लेकिन आपको कोई नई अनुभूति से अवगत नही कराएगी जैसी अनुभूति आपने पहले कभी की ही ना हो।

कुलमिलाकर यह एक डीसेंट फिल्म है जोकि उन फिल्मों की कैटेगरी में आती है जिन्हें हम एक बार देख कर भूल जाते है।

Rating: 2.5/5


क्या आप यह फिल्म देखेंगे? और अगर आपने फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी इसके बारे में हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए।


अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.