इस तरह आप बिग बॉस मराठी का सीजन 5 देख सकते है
Image via: timesnownews |
अगर बात करें भारतीय रियलिटी शो की तो भारत में कई सारे रियलिटी शो चलते है जिनमे से कई रियलिटी शो बहुत ज़्यादा पॉपुलर है और कुछ रॉलिटी शो ऐसे भी है जोकि कल्ट शो बन जाते है जैसे की बिग बॉस।
बिग बॉस एक कल्ट रियलिटी शो है जिसे देखने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है। 3-नवंबर-2006 वह तारीख है जब बिग बॉस का पहला सीजन रिलीज़ हुआ था। इस शो ने आते ही धूम मचादी थी क्योकि भारत में इस तरह का शो पहले कभी नहीं आया था, एक तरह से भारत में बिग बॉस का कन्सेट बहुत नया था जिसे लोगों ने बहुत ज़्यादा पसंद किया और इसी कारण से आज कई सालों बाद भी यह शो सफलता पूर्वक चल रहा है और अब तो इस शो के कई सारे अलग अलग वेरिएंट भी बन चुके है जिनमे से एक वेरिनेट है बिग बॉस मराठी।
बिग बॉस मराठी का पहला सीजन 15-अप्रैल-2018 को रिलीज़ हुआ था और अब यह शो पांचवे सीजन तक पहुंच चूका है जोकि हालही में 28-जुलाई-2024 को रिलीज़ हुआ है। सीजन 5 को लेकर लोगों में उत्साह बहुत ज़्यादा है क्योकि सीजन 5 में होस्ट के रूप में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रितेश देशमुख देखने को मिले है जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है।
कई सारे लोग ऐसे है जोकि बिग बॉस मराठी को पहले सीजन से ही देख रहे है लेकिन वही ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जोकि सीधे सीजन 5 से ही रूबरू हो रहे है ऐसे में कई सारे नए लोग यह नहीं जानते की बिग बॉस मराठी के सीजन 5 को कैसे देखना है, अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योकि हम आपको बताएंगे की आप बिग बॉस मराठी के सीजन 5 को कैसे देख सकते है।
दोस्तों आप बिग बॉस मराठी के पांचवे सीजन को दो तरीके से देख सकते है जिसमे पहला तरीका है टीवी और दूसरा तरीका है ओटीटी प्लेटफार्म। अगर बात करें टीवी की तो आप बिग बॉस मराठी के पांचवे सीजन को Colors Marathi चैनल पर सोमवार से रविवार यानी की हफ्ते के सातों दिन रात को 9:00 PM बजे देख सकते है।
अगर बात करें ओटीटी प्लेटफार्म की तो आप बिग बॉस मराठी के पांचवे सीजन को Jio Cinema पर देख सकते है जिसके लिए आपके पास Jio Cinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है जोकि महज Rs 29 का है।
इस तरह आप बिग बॉस मराठी के पांचवे सीजन को देख सकते है। आप इस शो को किस प्लेटफार्म पर देखना पसंद करेंगे? निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताए।
एंटरटेनमेंट से जुडी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।