Type Here to Get Search Results !

Pocket Panzers आर्मी के ऊपर आधारित एक बिलकुल नया स्ट्रेटेजी गेम है जोकि एंड्राइड और आईओएस पर लॉच हो चूका है

Pocket Panzers आर्मी के ऊपर आधारित एक बिलकुल नया स्ट्रेटेजी गेम है जोकि एंड्राइड और आईओएस पर लॉच हो चूका है

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

Pocket Panzers आर्मी के ऊपर आधारित एक स्ट्रेटेजी गेम है जिसे Indie War Games नामक कंपनी ने डेवलप और पब्लिश किया है। Pocket Panzers गेम Indie War Games द्वारा 2021 में रिलीज़ की गयी Armchair Commander गेम का सीक्वल है, तो अगर आपने Armchair Commander गेम को खेला था तो Pocket Panzers को खेलने में आपको और भी ज़्यादा मज़ा आएगा। 

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

Pocket Panzers गेम को 9 जुलाई 2025 को एंड्राइड और आईओएस पर रिलीज़ कर दिया गया था। अगर आप इस गेम को खेलना चाहते है तो आप इस गेम को Google PlayStore और Apple AppStore से डाउनलोड करके खेल सकते है। 

जानिए क्या है खास Pocket Panzers गेम में 

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

Pocket Panzers एक टर्न-बेस्ड स्ट्रेटेजी गेम है जिसमे आपके हाथों में एक पावरफुल आर्मी को कमांड होगी। आप अपनी आर्मी (ट्रूप) को नियंत्रित कर सकते है और अपने ट्रूप की मदद से अपने देश की सिमा को बढ़ा सकते है यानी की अपने देश को बड़ा बना सकते है। 

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

इस गेम में हिस्ट्री की एपिक जंगो के सिनेरियो (परिदृश्यों) को दोबारा क्रिएट किया गया है जिसकी बदौलत आप दूसरे विश्वयुद्ध का अनुभव एक बार फिर से कर पाएंगे। इस गेम में आपको टैंक, शिप, आर्टिलरी, और मिसाइल देखने को मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप अपने ट्रूप को जित की और अग्रसर कर पाएंगे। 

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

इस गेम में आपको अलग अलग फैक्शन यानी गुट देखने को मिल जाएंगे जैसे की Allies, Axis, Comintern, Chinese United Front, NATO, Warsaw Pact और ऐसे ही कई अन्य फैक्शन। डेवलपर ने इस गेम में एक ज़बरदस्त फीचर ऐड किया है जोकि है मैप एडिटर का जिसकी मदद से आप कस्टम मैप बना सकते है और उस मैप को कम्युनिटी अपलोड सेक्शन में शेयर भी कर सकते है ताकि अन्य प्लेयर भी आपके बनाए मैप का इस्तेमाल कर सके। 

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

इस गेम में कई नए फीचर भी डाले गए है जैसे की रेल की पटरियाँ और सप्लाई सिस्टम, ट्रैन, पूरा वर्ल्ड मैप, हवाई जहाज़ और एयरपोर्ट, कुछ हिस्टोरिकल ट्रूप, मज़बूत किले, और फॉग ऑफ वॉर। Armchair Commander के मुकाबले Pocket Panzers में आपको नए 3D ग्राफ़िक्स और नए टेरेन यानी इलाके देखने को मिलेंगे।  

Pocket Panzers
Image via: Indie War Games

क्या आप Pocket Panzers गेम को ट्राई करेंगे? Pocket Panzers गेम को लेकर आपके विचार क्या है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते हैं।


अगर आप गेमिंग से जुड़ी ऐसी ही खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.