मुकेश मिल्स: मुंबई में स्थित एक ऐसा खंडहर जहां अमिताभ बच्चन को हुआ था भूतिया अनुभव
Image via: mensutrapro |
मुकेश मिल्स भारत में मौजूद सबसे भूतिया जगहों में से एक है। यह जगह इतनी ज्यादा डरावनी है की लोग इस जगह से पास आने से भी डरते है। मुंबई की इस भूतिया जगह पर पहले फिल्मों की शूटिंग भी होती थी लेकिन बॉलीवुड के कई सारे जाने माने एक्टर और एक्ट्रेस को वहां पर अजीब से नकारात्मक अनुभव हुए जिसके बाद वहां पर फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया और अब यह जगह पूरी तरीके से वीरान है और यहां कोई नहीं आता।
अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की आखिर मुकेश मिल्स एक भूतिया जगह किस प्रकार बनी? तो दोस्तों इस सवाल का जवाब है एक बहुत ही दर्दनाक हादसा।
मुकेश मिल्स की कहानी
Image via: Goa |
मुकेश मिल्स करीब 158 साल पुरानी है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश मिल्स को साल 1852 में बनाया गया था। मुकेश मिल्स एक विशाल जगह थी जोकि 10 एकड़ की जमीन पर फैली हुई थी। मुकेश मिल्स में कपडे बनाए जाते थे और एक समय ऐसा भी था जब मुकेश मिल्स में बहुत सारे कपड़े बनाए जाते थे लेकिन फिर एक दिन एक ऐसी घटना घटी जिस घटना ने इस जगह की किस्मत में गहन अंधकार और रूह कपा देने वाला सन्नाटा लिख दिया।
दरअसल 1970 में मुकेश मिल्स में किसी कारण वश बहुत बड़ा शॉट सर्किट हुआ जिस कारण वश उस पूरी जगह में आग लग गई। पूरी मिल आग की लपटों में धू धू करके जलने लगी ऑफ देखते ही देखते पूरी जगह बर्बाद हो गई। हालांकि तकरीबन दो साल बाद इस मिल को ठीक करके दुबारा कार्यरत किया गया जिसके बाद कुछ सालों तक यह मिल ठीक से चली लेकिन एक बार फिर इतिहास ने खुद को दोहराया और एक दिन मिल में दोबारा आग लग गई। दूसरी बार लगी आग बहुत भयानक थी और इस आग ने मुकेश मिल्स को बुरी तरह झुलसा दिया। आगजनी की इन दोनों घटनाओं में कई सारे मासूम लोग मारे गए।
Image via: goldentriangletour |
दूसरी बार आग लगने के बाद इस मिल को वापस ठीक नही किया गया जिस कारण से वह विशाल जगह एक खंडहर में तब्दील हो गई। एक ऐसा भयानक और सुनसान खंडहर जहां रूह कपा देने वाली खामोशी बसती है।
मुकेश मिल्स और बॉलीवुड
आग लगने से खंडहर हुई मुकेश मिल्स कई सालों तक वीरान बनी रही लेकिन फिर 1984 के बाद मिल को फिल्मों की शूटिंग के लिए किराए पर दिया जाने लगा। मुकेश मिल्स हॉरर फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी उपयुक्त जगह थी जिस कारण से उस जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई हालांकि शूटिंग के दौरान कई अभिनेताओं के साथ कुछ अजीब घटनाएं भी हुई जिन घटनाओं के बारे में उन्होंने इंटरव्यू में खुलकर बताया भी है।
Image via: hindustantimes |
जब बॉलीवुड के महानायक यानी की अमिताभ बच्चन मुकेश मिल्स में 'चुम्मा चुम्मा दे दे’ की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें यह अहसास हुआ था की कोई आत्मा उनके आसपास मौजूद है।
Image via: hindustantimes |
अमिताभ बच्चन के अलावा बिपाशा बसु भी मुकेश मिल्स में शूट करने गई थी और उन्हें भी कुछ कुछ अमिताभ बच्चन जैसा ही अनुभव हुआ था जिसके बाद वो काफी डर गई थी।
Image via: bollywoodprime |
अगर आप वरुण धवन के फैन है तो आपने वरुण धवन की बदलापुर फिल्म तो देखी ही होगी जिसमें वरुण धवन के साथ यामी गौतम दिखी थी। बदलापुर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस यामी गौतम मुकेश मिल्स में गई थी जहां उन्हें किसी साए का अहसास हुआ था। शूटिंग के दौरान एक और अजीब घटना यह हुई की एक लड़की अजीब-अजीब हरकते करने लगी थी जैसी की उस लड़की को किसी ने अपने वश में कर रखा हो, लड़की की यह स्थिति देख कर सब डर गए थे।
फिल्म सितारों के साथ हुए इन अजीब और डरावनी घटनाओं और कई अन्य लोगों के साथ भी घटी कुछ नेगेटिव घटनाओं के कारण मुकेश मिल्स को बंध कर दिया गया और वहां पर अब फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है।
Image via: cryptichorror |
यह थी भारत की सबसे खतरनाक और डरावनी जगह मुकेश मिल्स की कहानी। क्या आपने कभी मुकेश मिल्स की विजिट की है? अगर आपको भविष्य में कभी मुकेश मिल्स में जाने का मौका मिले तो क्या आप वहां जाकर उस डरावने सन्नाटे को महसूस करना चाहेंगे? आप अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप ऐसी ही रोचक कहानियों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।