दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की Lucky Baskhar फिल्म इस तारीख को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है
Image via: filmibeat |
इस साल दिवाली के त्योहार पर कई सारी बडी फिल्में रिलीज हुई जिनमे से एक फिल्म दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की Lucky Baskhar भी थी। 31-अक्टूबर-2024 को रिलीज होने वाली इस तेलुगु क्राइम ड्रामा फिल्म को Venky Atluri ने लिखा है और उन्हीं ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।
दुलकर सलमान की इस क्राइम ड्रामा फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और इसी कारण से यह फिल्म हिट का टैग लेने में कामियाब रही। हालांकि फिल्म ने बहुत ज्यादा कमाई तो नही की है क्योंकि इस फिल्म का बजट ₹50 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन ₹66.75 कमाए है लेकिन फिर भी कमाई के संदर्भ में इस फिल्म को हम अच्छी फिल्मों की कैटेगरी में रख सकते हैं।
Image via: hindustantimes |
ऑडियंस के साथ साथ इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों से भी अच्छा प्रतिसाद मिला है जिस कारण से अब सोशल मिडिया पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर कब आएगी? हालांकि अभीतक आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म नही किया गया की Lucky Baskhar फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर और कब रिलीज किया जाएगा लेकिन सोशल मीडिया पर फिर रही अफवाहों के कुताबिक इस फिल्म को Netflix पर 30-नवंबर-2024 को रिलीज किया जा सकता है।
अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म में एक मिडल क्लास आदमी की कहानी दिखाई गई है जोकि एक बैंक में नौकरी करता है। वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहा होता है लेकिन फिर भी उसे नजरअंदाज किया जाता है और प्रमोशन नहीं दिया जाता जिस कारण से उसकी सैलरी कम ही रह जाती है और वह अपने घर को ठीक से नही चला पता। सभी परेशानियों से तंग आकर एक दिन वह फैसला करता है की वह मामले को अपने हाथों में लेगा और इलीगल तरीके से पैसे कमाएगा, जिसके बाद वह मनी लॉन्ड्रिंग चालू कर देता है और खूब सारे पैसे कमाने लगता है लेकिन फिर एक दिन वह CBI की नजरों में आ जाता है और उस पर CBI की जांच शुरू हो जाती है। वह CBI के हाथों पकड़ा जाएगा या फिर बच कर निकल जाएगा यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
Image via: filmcompanion |
फिल्म की कहानी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिस कारण से यह फिल्म ऑडियंस को आकर्षित करने में कामयाब रही है। खैर, यह देखना दिलचस्प होगा की क्या थिएटर की तरह यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचा पाती है या नही।
क्या आप Lucky Baskhar फिल्म को ओटीटी कर देखने के लिए उत्साहित है? आप अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके शेयर कर सकते है।
अगर आप फिल्मों और टीवी सीरीज से जुड़ी ताजा खबरों से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।